आदित्यपुर: अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने और ससुराल में दोस्तों संग गाली- गलौज करने के आरोप में गुरुवार को पुलिस ने कुड़मी युवा छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमित महतो एवं उसके सहयोगी बागबेड़ा निवासी रमेश दुबे को गिरफ्तार किया था, जिसे देर रात पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया.
दरअसल सुमित महतो का अपनी पत्नी श्वेता महतो के साथ विवाद चल रहा है. जो मामला कोर्ट में लंबित है. श्वेता अपने बच्चों संग फिलहाल आदित्यपुर श्रीडूंगरी स्थित अपने मायके में रह रही है. बतौर श्वेता आए दिन सुमित उसके मायके पहुंच जाता है और मायकेवालों को भद्दी- भद्दी गालियां देकर परेशान करता है. कभी अपने दोस्तों के साथ आता है कभी अपनी मां को भेजकर लड़ाई- झगड़ा कराता है. पिछले दिनों स्कूटी से धक्का मारकर घायल भी कर दिया था. श्वेता ने बताया कि उसका उसके पति से कोई वास्ता नहीं रह गया है, बावजूद वह उसे और उसके मायके वालों को परेशान कर रहा है. श्वेता ने एसपी से भी इंसाफ की गुहार लगाई है. साथ ही स्थानीय पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि गुरुवार को भी सुमित अपने एक दोस्त के साथ उसके मायके आया और भद्दी- भद्दी गालियां देने लगा. इसकी सूचना थाने को दी. जहां पुलिस ने सुमित और उसके दोस्त के अपने साथ गिरफ्तार कर थाने ले गयी. जहां से देर रात उसे पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया. श्वेता ने अपना और अपने मायके वालों की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
श्वेता ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद से ही सुमित उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है. अक्सर मारपीट और मायके वालों के साथ बदसलूकी कर रहा है. मामले को लेकर हर संभावित दर पर फरियाद लगा चुकी हूं कहीं से भी इंसाफ नहीं मिल रहा है. सुमित अपनी पहुंच और पैसे के बल पर सबको मैनेज कर ले रहा है. गुरुवार की रात भी उसने ऐसा ही किया है. इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि चूंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए हम कानूनन ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं. पीआर बांड के आधार पर सुमित महतो एवं उसके साथी को छोड़ा जा रहा है. जल्द ही माननीय न्यायालय से सुमित महतो का वारंट प्रे किया जाएगा.