आदित्यपुर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिंह मंगलवार को सरायकेला पहुंचे. उनके साथ महासभा के सुनील कुमार सिंह, टिंकू सिंह आदि भी मौजूद रहे.


इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष रवि शंकर सिंह के बाबा कुटी आवास पर आयोजित परिचय सह मिलन समारोह में महासभा द्वारा सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. क्षत्रिय महासभा की ओर से शिक्षक प्रबोद पाठक को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर अमित सिंह ने कहा क्षत्रिय आर्थिक स्थिति मजबूत करें तभी समाज की सेवा कर सकते हैं. उन्होंने कहा जो दूसरों की तकलीफ में साथ दें वही सत्रीय होता है. बता दें कि अमित सिंह दीक्षा ग्रुप के संचालक हैं. इसके माध्यम से हर साल 31 गरीब कन्याओं का विवाह कराते हैं. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी अतुलनीय योगदान देते हैं. उनका नारा है जलो नहीं, आगे बढ़ो. मौके पर अवध बिहारी सिंह, दिनेश सिंह, एसपी सिंह, पीके सिंह, राजेश्वर सिंह, दीपक सिंह, कमलेश सिंह, रंजीत सिंह बबलू, सोनू कुमार, विनय कुमार, पंकज सिंह, मनोज कुमार, गौरी शंकर सिंह, रामा शंकर सिंह, उमाशंकर सिंह, राम सकल सिंह, गजेंद्र सिंह, सहित दर्जनों क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे. सभी ने एक सुर में समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
