आदित्यपुर: धार्मिक व सामाजिक संस्था कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली (बीएसएनल) आदित्यपुर की ओर से रविवार को रोड नंबर- 7 वीर कुंवर सिंह मैदान आदित्यपुर- 2 में फलदार एवं छायादार पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्टोरिया स्कूल के सचिव सुरेंद्र ठाकुर उपस्थित थे. मुख्य अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. करोना काल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन का मानव जीवन में अत्यधिक महत्व है. पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं. उन्होंने कहा कि कृष्ण कन्हैया मंडली के लोग आदित्यपुर के अन्य जगहों में भी पौधारोपण करें, वे अपने स्तर से लोहे की जाली की व्यवस्था करेंगे.
कार्यक्रम में कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली के अध्यक्ष रामनाथ निराला, मीडिया प्रभारी कौशल कुमार चंद्रवंशी, चंदन शर्मा, योगेंद्र शर्मा, संत शर्मा, कृष्ण प्रसाद साह, अशोक सिंह, अशोक कुमार अग्रवाल, संजय प्रसाद चंद्रवंशी, दुर्गा तिवारी, मनीष शर्मा, रमेश कुमार, राधेश्याम चौधरी, सुबोध, सुरेंद्र गुप्ता, दिलीप सिंह, जगन्नाथ सिंह, रामानंद पासवान, गोरखनाथ चौबे, घनश्याम झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन