आदित्यपुर/ Kunal Kumar सरायकेला जिले में एकबार फिर से indianewsviral.co.in की खबर का असर हुआ है. आपको बता दें कि कल ही हमने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 स्थित आदित्यपुर थाना से सटे बिजली ऑफिस होते हुए दिंदली बाजार से मुस्लिम बस्ती की ओर जानेवले मुख्य सड़क पर बन रहे नाले का निर्माण कार्य अधर में लटके होने और उसके मलबों से आमजनों एवं राहगीरों को हो रहे परेशानियों से सम्बंधित खबर प्रकाशित किया था.
24 घंटे के भीतर नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार अहले सुबह बारिश के बीच मलबा हटाने के काम में जुट गया है. हालांकि इससे आम जनों को कितनी सहूलियत होगी यह तो मलबा हटने के बाद पता चलेगा, मगर फिलहाल लोगों ने राहत की सांस ली है. वैसे नाली निर्माण कार्य अभी अधूरा है. जब तक निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई जाती है तब तक राहगीरों के लिए खतरा बरकरार रहेगा. हालांकि मलबा हटाए जाने पर टीएमसी नेता ने नगर निगम के प्रति आभार जताया है. साथ ही नाले के काम को अविलंब पूरा कराए जाने की मांग की है.
बता दें कि उक्त मार्ग से होकर सैकड़ों लोगों का आवागमन हर दिन होता है. कभी भी कोई अनहोनी घटने की संभावना बनी रहती है. श्री तांती ने बताया कि चूंकि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है, बावजूद इसके नगर निगम की बेरुखी समझ से परे है. उन्होंने बताया कि वर्तमान नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद और चुनाव नहीं होने से अधिकारी और कर्मी बेलगाम हो गए हैं. जितनी योजनाएं निगम क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं उनकी प्रॉपर निगरानी नहीं हो रहे हैं. इंस्पेक्टर राज कायम हो गया है. बात- बात में नोटिस और जुर्माना वसूला जा रहा है. पानी के लिए भी पैसे वसूले जा रहे हैं. इसपर रोक लगाते हुए जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाने की मांग की है.