आदित्यपुर: राष्ट्रीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को एलपीजी सर्विस प्रदाता संस्थान केशरी गैस सर्विस की ओर से आदित्यपुर नगर निगम वार्ड- 17 स्थिति अपने कार्यालय व वार्ड- 30 स्थित गोदाम के आसपास सफाई अभियान चलाया गया. इसमें केशरी गैस के प्रोपराइटर से लेकर आईओसी के अधिकारी व कर्मियों ने हिस्सा लिया.


विज्ञापन
देखें video
केशरी गैस के प्रोपराइटर अश्विनी कुमार केशरी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और इसे एक संकल्प के तहत लोगों के जेहन में उतारना है. उन्होंने बताया कि साफ- सफाई से घरों में बीमारियां नहीं आती है. ऐसे अभियानों को जीवन के दिनचर्या में शामिल करना होगा तभी बीमारियों से बचा जा सकेगा और स्वच्छ भारत की परिकल्पना साकार होगी.
बाईट
अश्विनी कुमार केशरी (प्रोपराइटर)

विज्ञापन