आदित्यपुर: झारखंड सरकार के राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक के निर्देश पर राज्य भर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कस्तूरबा संगम 2021- 22 का आयोजन किया जा रहा है.
इसके तहत शनिवार को विद्यालय स्तर पर और आगामी 7 दिसंबर को जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में शनिवार को सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कस्तूरबा संगम 2021- 22 का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने शिरकत की. इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से मंत्री का स्वागत किया. उसके बाद मां की भूमिका से संबंधित नाटक और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का मंचन कर छात्राओं ने मंत्री को भावुक कर दिया. वहीं अपने संबोधन में मंत्री ने मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा. मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता. उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को भरोसा दिलाया, कि विद्यालय से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी उन्हें अपने स्तर से हर हाल में पूरा करेंगे. उन्होंने छात्राओं से मन लगाकर पढ़ने और झारखंड का नाम रोशन करने की अपील की. इस दौरान विद्यालय की छात्राओं के अलावा शिक्षक मंडली एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.