आदित्यपुर: चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया बुधवार को आदित्यपुर पहुंचे इससे पूर्व वे कांड्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांड्रा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और वहां मिल रहे यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही उसे और बेहतर कैसे बनाएं इसको लेकर अधिकारियों के साथ मंत्रणा की. उन्होंने बताया कि कांड्रा रेलवे स्टेशन भी इस मार्ग का बेहद ही महत्वपूर्ण स्टेशन है इसको ध्यान में रखते हुए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.

इधर आदित्यपुर में उन्होंने स्टेशन परिसर और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के तमाम गतिविधियों पर संतुष्टि जताई. वहीं स्टेशन पर चार ट्रेनों के ठहराव पर नपे- तुले अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि इसपर उनका कोई अधिकार नहीं है स्टेशन पूरी तरह से तैयार है. निर्णय रेलवे बोर्ड को लेना है. आपको बता दें कि टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर भार कम करने के उद्देश्य से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक लुक दिया गया है. यह स्टेशन पूरी तरह से तैयार हो चुका है. बस रेलवे को इस स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन शुरू करना है. हालांकि कोविड के दौरान इस स्टेशन पर रुकने वाले चार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी प्रभावित हो गया है जिससे यहां के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डीआरएम ने बताया कि हमारी ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. रेलवे ने बोर्ड को अवगत करा दिया है बोर्ड से आदेश मिलते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 साल के अंदर आदित्यपुर रेलवे स्टेशन ऑपरेशनल मोड में आ जाएगा. अभी कुछ जरूरी तैयारियां चल रही है. जल्द ही सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी. डीआरएम ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में अब तक हुए तैयारी को संतोषजनक बताया. साथ ही स्थानीय लोगों से इसे साफ- सुथरा रखने की अपील की.
