आदित्यपुर: बुधवार की रात कल्पनापुरी पहाड़ी मैदान के समीप हुए विवेक सिंह हत्याकांड मामले में शक की सुई सागर लोहार गिरोह पर उठ रहे हैं. बता दें कि मृतक विवेक अपराधकर्मी विक्की नंदी का करीबी था.
इसे भी पढ़ें
अंदरखाने की मानें तो विवेक अपराधियों के निशाने पर था. कदमा में भोलू हत्याकांड में विक्की नंदी का नाम आने के बाद से ही विक्की गिरोह सागर गिरोह के निशाने पर था. सूत्रों की माने तो सागर गिरोह ने विक्की गिरोह के खात्मे के लिए बाहर से शूटरों को हायर किया है. इसमें राम मणि और बबलू दास और दीपू मिश्रा की भी संलिप्तता है. वैसे दोनों गिरोह एक दूसरे के गिरोह के खात्मे की फिराक में हैं. भोलू हत्याकांड के बाद से विक्की अभी तक फरार है.
*आक्रोशित लोगों ने की पुलिस से धक्कामुक्की*
घटना के बाद आक्रोशित लोग एसपी के पहुंचने तक मृतक का शव उठाने नहीं देने पर अड़े रहे. लोगों का कहना है कि कॉलोनी में आए दिन शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. ब्राउन शुगर के कारोबारी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं. कई बार पुलिस को अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई कॉलोनीवासी यहां पुलिस पिकेट बनाने की वर्षों से मांग कर रहे हैं. इस बीच पुलिस शव को उठाने का प्रयास करने लगी, जिससे कॉलोनी वासी आक्रोशित हो उठे और आरआईटी थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की करने लगे. किसी तरह से मौके पर मौजूद गम्हरिया और आदित्यपुर के थाना प्रभारी ने कॉलोनी वासियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.