आदित्यपुर: श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति एमआईजी आदित्यपुर- 2 पूजा पंडाल का 23 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उद्घाटन करेंगे. कार्यकम में बतौर सम्मानित अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव होंगे. इसकी जानकारी शुक्रवार को श्री श्री काली पूजा समिति एमआईजी आदित्यपुर 2 के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि समिति इस साल 23 में वर्ष में प्रवेश कर रहा है. 2 साल वैश्विक महामारी के कारण व्यापक स्तर पर पूजा नहीं किया जा सका था, मगर इस साल धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य भी किए जाएंगे. 26 अक्टूबर को सुश्री अनुपमा यादव द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी. जिसका उद्घाटन बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धनबाद के सांसद पीएन सिंह, महाचंद्र प्रताप सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि समिति का उद्देश्य सिर्फ पूजा करना ही नहीं बल्कि, समिति से जुड़े सदस्यों के हर सुख- दु:ख का ख्याल रखना भी है. उन्होंने बताया कि पिछले साल समिति के कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता का निधन हो गया था. समिति ने उनके बच्चों के पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाया. और तब तक जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया है, जब तक बच्चे पढ़ना चाहेंगे. इसके अलावा वैश्विक त्रासदी के दौर में समिति ने कई समाजोपयोगी कार्य किए हैं.
उद्घाटन के दौरान समिति के एक पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा. साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से पूजा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाने की अपील की.
Reporter for Industrial Area Adityapur