आदित्यपुर: रविवार को द राड़ जुलुमटांड़ सातबहनी एकता मंच की ओर से जुलुमटांड़ मैदान में विशाल टुसू मेले का आयोजन किया गया. मेले का विधिवत उद्घाटन जमशेदपुर के दिवंगत सांसद सुनील महतो की मां खांदो देवी ने किया. इस दौरान पूरा जुलुमटांड़ मैदान पारंपरिक ढोल, मांदर और धमसा की आवाज से गूंजता रहा.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने शहीद सांसद सुनील महतो और शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर माला चढ़ाकर की. बता दें कि जुलुमटांड़ मैदान में पहली बार टुसू मेले का आयोजन किया गया. इसे सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष लाखीपद महतो, उपाध्यक्ष गोपाल महतो, शंकर महतो, सचिव प्रदीप कुमार महतो पूर्व पार्षद अभिजीत महतो सहित पूरी कमेटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
मेले में प्रथम स्थान पर राजनगर के डॉक्टर सरदार की प्रतिमा रही उन्हें 19000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. वहीं दूसरे स्थान पर जगन्नाथ महतो (15000), तीसरे स्थान पर जीतू सोरेन (10000) चौथे स्थान पर रहे कृष्णा महतो की प्रतिमा को (7000) का पुरस्कार दिया गया. वहीं आकर्षक चौड़ल का पुरस्कार उरमाल के बसिया पूरण को दिया गया. उन्हें पांच हजार रुपए का ईनाम दिया गया. सबसे पहले टुसू लेकर आनेवाले गणेश चन्द्र महतो को 2500 रुपए का ईनाम दिया गया.
इस विशाल टुसू मेले में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा अन्य राज्यों से सैकड़ो लोग शामिल होने पहुंचे. पटमदा से आए झूमर ग्रुप ने अपने झूमर नाच से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस टुसू मेला में झारखंडी संस्कृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला आप भी देखें video