आदित्यपुर: सोमवार दोपहर करीब 1:30 आदित्यपुर थाना अंतर्गत छोटा खरकई पुल पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक पुल से कूदने की तैयारी में था. गनीमत रही कि उक्त मार्ग से गुजर रहे युवा पत्रकार सुमित कुमार की युवक पर नजर पड़ गई और उसने अपनी गाड़ी रोक झपट कर युवक को धर दबोचा, जिसके बाद अन्य राहगीरों ने भी युवक को पकड़ लिया. फिर युवक के दोस्त भी मौके पर पहुंच गए और उसे अपने साथ ले गए.
उधर बड़ा पुल पर थाना प्रभारी दल बल के साथ ट्रैफिक जांच में जुटे थे पत्रकार सुमित ने इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी जांच छोड़ मौके पर पहुंचे, हालांकि तब तक आत्महत्या कर रहे युवक को उसके दोस्त अपने साथ लेकर मौके से चंपत हो गए. बताया जा रहा है कि युवक ने अपने किसी दोस्त को डेढ़ लाख रुपए कर्ज दिए थे. पैसे वापस लेने को लेकर घर वाले दबाव बना रहे थे. दोस्त पैसे नहीं लौटा रहा था. इससे युवक तनाव में था और इसी को लेकर वह आत्महत्या करने की नियत से खरकई पुल पहुंचा था.
चश्मदीदों के अनुसार युवक चीख- चीख कर कह रहा था कि “मेरे मरने के बाद मेरे दोस्त से पैसे वसूल कर मेरी मां को पहुंचावा दीजिएगा” हालांकि उसे आत्महत्या करने से पत्रकार सुमित कुमार एवं अन्य राहगीरों ने रोक लिया और उसे उसके दोस्त के हवाले कर दिया. युवक आदित्यपुर थाना अंतर्गत एमपी टावर का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल एक पत्रकार ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया इसको लेकर राहगीरों ने पत्रकार की भूरी- भूरी सराहना की. बता दें कि सुमित कुमार एक वेबसाइट का रिपोर्टर है और द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का सक्रिय सदस्य भी है. उसके इस कार्य पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने आभार जताया और कहा पत्रकारिता का यह भी एक धर्म है.
Reporter for Industrial Area Adityapur