गम्हरिया/ Bipin Varshney झारखण्ड मजदूर यूनियन ने आरएसबी प्लांट- 2 से काम से हटाए गए ठेका मजदूर मोहन भगत की पुनः बहाली की मांग को लेकर कंपनी गेट पर शुक्रवार को धरना- प्रदर्शन किया. दरअसल मोहन भगत कंपनी के ठेका एजेंसी क्वालिटी फैब्रिकेटर के अधीन पिछले 13 साल से काम करता आ रहा है. उसने मजदूरी दर बढ़ाने की मांग की थी जिस कारण उसे काम से हटा दिया गया था.
यूनियन की शिकायत पर श्रमायुक्त ने मोहन भगत को पुनः काम पर रखने का निर्देश दिया, बावजूद उसे काम पर नहीं लिया गया. इसके बाद यूनियन ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर आरएसबी कंपनी गेट पर धरना- प्रदर्शन किया. लगभग एक घंटा धरना- प्रदर्शन के बाद कंपनी प्रबंधन ने वार्ता कर समाधान निकाला और उसे पुनः काम पर रख लिया.
इसमें मजदूर नेता सुनील गोराई, राजेश सामंत, सनत सिंह सरदार, राज महतो, उमेश महतो, संजय गोराई, धीरेन महतो, रवि सरदार, दिलीप मंडल, राजेश मुण्डा, सागर खण्डित, संजय मंडल, सागर महतो समेत यूनियन के नगर व प्रखंड कमेटी के सदस्य शामिल हुए.