आदित्यपुर: “झारखंड मुख्यमंत्री मैइयां सम्मान योजना” को लेकर झारखंड सरकार गंभीर है. इसके लिए शनिवार यानी 3 अगस्त से 10 अगस्त तक विशेष शिविर लगाकर 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं एवं युवतियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे.
सरकार के निर्देश पर राज्य भर के सभी जिलों में इस योजना के योग्य लाभुको को जागरुक करते हुए आवेदन प्रपत्र बांटने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहियाओं को लगाया गया है. साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग ली जा रही है. इसी कड़ी में आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 में भी योग्य लाभुकों को चिन्हित कर उनके बीच आवेदन प्रपत्र बांटे गए. इस मौके पर पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने आंगनबाड़ी सेविका अवधेश देवी को सहयोग करते हुए अपने वार्ड के लगभग 1000 योग्य लाभुकों के बीच आवेदन प्रपत्र का वितरण कराया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के इस पहल से महिलाओं एवं युवतियों को आर्थिक संबल प्राप्त होगा. उन्होंने सभी योग्य युवतियों एवं महिलाओं से इस योजना का लाभ लेने की अपील की. साथ ही 3 अगस्त से 10 अगस्त तक लगने वाले विशेष शिविर में पहुंचकर आवेदन भरने की अपील की.
क्या है नियम
योजना के लाभुक के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी कर्मचारी ना हो, भारत सरकार का करदाता ना हो, पूर्व में किसी भी पेंशन का लाभ न मिलता हो, वर्तमान तथा भूतपूर्व सांसद विधायक के परिवार का सदस्य ना हो, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड रांची द्वारा संचालित किसी भी सामाजिक सुरक्षा का पेंशन लाभ न मिलता हो, भारत में कहीं भी पेंशन का लाभ न मिलता हो, लाभुक के नाम पर रजिस्ट्री जमीन ना हो, परिवार के किसी भी सदस्य के पास खेती- बाड़ी करने का उपकरण ना हो, तभी वह पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
क्या क्या दस्तावेज जरूरी है
पेंशन प्रपत्र के साथ निजी बैंक खाता, पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज एक फोटो.