आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला झामुमो की नई कमेटी का गठन होते ही आदित्यपुर नगर कमेटी के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. बुधवार को जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा मंदिर सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य गणेश चौधरी, उपाध्यक्ष अमृत महतो, भुगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन सहित पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए गणेश चौधरी ने बताया कि आगामी 29 सितंबर को केंद्र के निर्देश पर तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों टीम पहुंच रही है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार, राजू गिरी और जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो उपस्थित होंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी कर नगर कमेटी का गठन किया जाएगा. साथ ही कई नए कार्यकर्ता पार्टी का दामन थामेंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़कर जाने से पार्टी के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. उनके साथ पार्टी का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता नहीं गया है. हम लोग पूरी तरह से एकजुट है और आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से सरायकेला सीट पर जीत हासिल करेंगे. वहीं पार्टी के संभावित प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने नपे- तुले अंदाज में कहा कि अभी इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पार्टी के कुछ युवा नेता सामने आ रहे हैं जो एक अच्छा संकेत है. इसपर पार्टी आलाकमान को निर्णय लेना है. वैसे उन्होंने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में संगठन से बाहर का प्रत्याशी नहीं होगा.
इस मौके पर रुद्र प्रताप महतो, गुरुचरण मखी, वीरेंद्र प्राधन, गोपाल महतो, मनोहर कर्माकर, वीरेंद्र गुप्ता, हसन अली, मुजरर्म अली, रवि पाड़िया, शकंर मुखी, अनिता केराई, बेबी हाईबुरु, कल्पना महतो, निरंजन महतो, राजेश गोप, बबलू प्रधान, अजीत प्रधान, छोटू राम आदि मौजूद रहे.