आदित्यपुर : झारखंड लीगल एडवाईजरी एंड डेवलपमेंट ऑग्रेनाइजेशन द्वारा रविवार को आदित्यपुर 2 रोड नंबर 32 स्थित कार्यालय में आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के बीच न्यू क्रिमिनल मेजर एक्ट की 30 किताबें बांटी गई. इस अवसर पर कोल्हान के पूर्व आयुक्त मोहन लाल राय मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. मौके पर मुख्य अतिथि ने नए कानून की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सभी कानून में ही भारतीय शब्द से प्रारंभ होता है.
जैसे भारतीय नागरिक सुरक्षा, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम. इनके बोध से ही भारतीय होने का गर्व महसूस होता है. इससे इंडियन पिनल कोड की यादें अब शेष रह जाएगी. जरुरत के मुताबिक कानून में आंशिक बदलाव है. वहीं मौके पर संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि जेएलएएडीओ और अदित्यपुर अधिवक्ता संघ एक दूसरे के पूरक है.
जेएलएएडी ओ का उद्देश्य है कि 1 जुलाई 2024 को नए कानून लागू होने से पूर्व सभी अधिवक्ता पूरी तरह से नए कानून से वाकिफ हो जाए ताकि त्वरित न्याय दिलाया जा सके. मौके पर उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार वर्मा, अरुण कुमार सिंह, एसके स्वाई., कृष्णा जी प्रसाद, भीम कुदादा, दिलीप कुमार साव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.