गम्हरिया: प्रखंड के रापचा सामुदायिक भवन में जियाडा विस्थापित आत्म निर्भर समिति की बैठक में 18 अप्रैल मंगलवार को 20 सूत्री मांगों को लेकर जियाडा कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
संजय मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने एवं प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. बैठक में सभी सदस्यों को एक स्थल पर जुटने एवं जुलूस में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सरकारी विस्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत जमीन के बदले जमीन, विस्थापित क्षेत्र में टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स और टीजीएस में विस्थापितों एवं प्रभावित रैयत दारों के वंशजों को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण के साथ सीधी नियुक्ति प्रदान करने, पुनर्वास क्षेत्र रापचा में आधारभूत संरचना सड़क, पेयजल, स्कूल, बिजली, ड्रेनेज आदि विकसित करने, पुनर्वास क्षेत्र में जमीन का दायरा बढ़ा कर 25 डिसमिल प्रति पंचाटी करने एवं उसका मालिकाना हक देने, जियाडा विस्थापित आत्म निर्भर समिति को मान्यता देने समेत 22 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इसमें अजय मंडल, प्रकाश महाली, विश्वनाथ मंडल, रविन्द्र कुमार मंडल, जितेंद्र कुमार हेम्ब्रम आदि शामिल हुए.
Reporter for Industrial Area Adityapur