आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 2 स्थित श्रीडूंगरी मौजा के ग्रामीणों ने सोमवार को उप महापौर अमित उर्फ बॉबी सिंह के नेतृत्व में आयडा अब (जियाडा) सचिव के नाम एक मांग पत्र सौंपा. सौपे गए मांग पत्र के माध्यम से उपमहापौर अमित उर्फ बॉबी सिंह ने बताया जियाडा द्वारा निर्मित एसटीपीआई दीवार के निर्माण के कारण क्षेत्र के नाले का बहाव अवरुद्ध हो गया है, साथ ही तालाब के पानी का निकास भी अवरुद्ध हो गया है, जिससे श्रीडूंगरी में महामारी की स्थिति उतपन्न हो गई है. क्षेत्र में मलेरिया, हैजा, डायरिया आदि बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे ग्रामीणों की स्थिति काफी भयावह हो गई है. उन्होंने जियाडा सचिव से तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों की समस्या का निदान कराने की मांग की. इस दौरान स्थानीय पार्षद अभिजीत महतो के साथ अन्य प्रबुद्ध नागरिक गणव भी मौजूद रहे.

