आदित्यपुर : झारखंड चेतना मंच ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से आदित्यपुर स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है. इस संबंध में मंच के अध्यक्ष सुरेश धारी की ओर से महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि आदित्यपुर स्टेशन एक औद्योगिक क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्टेशन है. इस स्टेशन का विकास जिस गति से होना चाहिए था, उस गति से नहीं हो पाया है.
कहा गया है कि कोरोना माहमारी के पूर्व आदित्यपुर स्टेशन पर उक्त ट्रेनों का ठहराव हो रहा था, लेकिन कोरोना माहमारी के कारण उक्त ट्रेनों का ठहराव बन्द कर दिया गया, जो आज तक ठहराव सुनिश्चित नहीं हो पाया है, जबकि पूरे देश में पूर्व की भांति ट्रेनों का ठहराव करीब-करीब हो चुका है. अतः आदित्यपुर स्ट्रेशन पर पूर्व की भांति विभिन्न प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित की जाये.
मंच की ओर से कहा गया है कि टाटानगर स्टेशन पर बढ़ते हुए यातायात को देखते हुए आदित्यपुर स्टेशन को “बी” श्रेणी टर्मिनल स्टेशन बनाया जाय. टाटा दानापुर (8183 एवं 6184) ट्रेन, टाटा दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन (13287 एवं 13288) अप एवं डाउन तथा टाटा थावे एक्सप्रेस ट्रेन (8181 एवं 8182) अप एवं डाउन का ठहराव सुनिश्चित किया जाय. साथ ही आदित्यपुर स्टेशन में चल रहे विकास कार्य में तेजी लायी जाए.