आदित्यपुर/ Kunal Kumar रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के गम्हरिया लाल बिल्डिंग स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स में हुए लूटपाट मामले में एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है. टीम में थाना प्रभारी के अलावे पूर्व थानेदार आलोक कुमार दुबे, एसआई प्रकाश रजक, अविनाश कुमार, सत्यवीर कुमार शामिल हैं. टीम लगातार सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसडीपीओ हरविंदर सिंह लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं.
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. इस बीच हमारे पास भी एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं. जिसमें एक लाल रंग के पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन युवक भागते नजर आ रहे हैं, हालांकि हम इस सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि नहीं करते हैं, मगर दुकानदार द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर कह सकते हैं कि संभवत: पल्सर सवार ही अपराध कर्मी है.
देखें cctv video
इनमें से मोटरसाइकिल चला रहा युवक हेलमेट पहना हुआ है. साथ ही रेनकोट भी पहना हुआ है, जबकि पीछे बैठे दो युवक मास्क पहने हुए हैं. पुलिस सूत्रों की अगर मानें तो अपराधियों के रूट का पुलिस को पता चल गया है. फिलहाल अपराधियों की पहचान करायी जा रही है. उधर सूत्र बताते हैं कि अपराधियों को स्थानीय सफेदपोश का सह प्राप्त है. घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों ने इलाके की अच्छी तरह से रेकी की उसके बाद प्री प्लान के साथ घटना को अंजाम दिया गया है. वैसे घटना से एक बात तो साफ हो गया है कि अपराधी प्रोफेशनल हैं.
जानें घटनाक्रम एक नजर में
बता दे कि रविवार सुबह करीब 11:00 के आसपास हथियारबंद अपराधियों ने ईश्वर लाल ज्वेलरी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और बड़े आराम से भागने में सफल रहे. भागने से पहले अपराधियों ने दुकान के सभी कर्मियों का मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया और दुकान में लगे डीवीआर अपने साथ ले गए.
ग्राहक बनकर आए थे अपराधी
बताया जा रहा है कि अपराधी तीन की संख्या में थे और तीनों ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे थे. उनमें से एक ने हेलमेट और रेनकोट पहना था, जबकि दो अन्य युवकों ने मास्क पहन रखा था. ज्वेलरी दिखाने के नाम पर गहने निकलवाए और हथियार का भय दिखाकर सारे आभूषण झोले में भरकर चलते बने. बताया जा रहा है कि करीब 35 से 40 लाख रुपए के जेवरात अपराधी अपने साथ ले गए हैं.
एसपी ने की जांच
घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी डॉ विमल कुमार ने पूरे मामले की जांच की और थाना प्रभारी को जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया. साथ ही एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन भी कर दिया है. एसपी ने कहा कि अपराधी चाहे कितना भी चालाक हो उसे हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए पड़ोसी जिला जमशेदपुर पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur