आदित्यपुर: झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आदित्यपुर नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो के नेतृत्व में जियाडा निदेशक प्रेमरंजन को ज्ञापन सौंपा. इसमें आदित्यपुर आरआईटी मोड़ से आसंगी गांव तक जर्जर सड़क की मरम्मती एवं खराब पड़े स्ट्रीट लाईट को बदलने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि इस सड़क की स्थिति काफी खराब और जर्जर अवस्था में है. जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. बरसात में सड़क पर गड्ढे होने के कारण जगह- जगह पानी जमा हो जाता है. इससे राहगीरो को आने- जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क को आसंगी, बरगीडीह, बनडीह, राहरगोड़ा आदि गांवों के ग्रामीणों द्वारा उपयोग में लाया जाता है. उक्त सड़क औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है जिस कारण भारी वाहनों का आवागमन अक्सर होता है. रात्रि के समय स्ट्रीट लाईट खराब रहने के कारण लोगों को रोड से गुजरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यह सड़क सरायकेला, चाईबासा को भी जोड़ती है. जियाडा निदेशक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उचित फोरम पर अग्रसारित किया जाएगा. मौके पर केन्द्रीय उपाध्याक्ष प्रेम मार्डी, नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो, रूपेश महतो, सूरज गोप, कृष्णा तंतुबाई, अनीता हेम्ब्रम, सोनामोनी, सोनका महतो, रोहित प्रधान, रंजीत महतो, सर्वेश्वर महतो, दीपक लोहार आदि मौजूद थे.