आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक्रोपोली मेटल इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम के दौरान अपने दाहिने हाथ की तीन- तीन उंगलियां गंवाने वाले ठेका मजदूर शंकर कैवर्त को कंपनी प्रबंधन द्वारा न तो मुवावजा दिया गया न ही उसे स्थायी किया जा रहा है. मजदूर हर संभावित दर पर फरियाद लगाकर थक गया. अंततः उसे जेबीकेएसएस का साथ मिला.
गुरुवार को जेबीकेएसएस की टीम ने प्रेम मार्डी के नेतृत्व में कंपनी का हुड़का जाम कर दिया है. जिसके बाद कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. समाचार लिखे जाने तक जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता कंपनी गेट पर जमे हुए हैं. बता दें कि मजदूर शंकर कैवर्त का 31 मार्च 2023 को कंपनी में काम के दौरान दाहिने हाथ की तीन उंगलियां कट गई थी. आज तक मजदूर को स्थायी नौकरी व मुआवजा नहीं मिला, जबकि कंपनी द्वारा स्थाई नौकरी देने की बात कही गई थी. जेबीकेएसएस नेता प्रेम मार्डी ने साफ कर दिया है कि मजदूर को इंसफ़ मिलने तक कंपनी गेट जाम रहेगा. मजदूरों के साथ नाइंसाफी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिलहाल सभी की नजर कंपनी प्रबंधन पर टिकी है.