आदित्यपुर: गुरुवार को सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के मुख्य संख्यक ओम प्रकाश एवं मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद धनंजय गुप्ता ने आदित्यपुर नगर निगम द्वारा निर्माण कराये जा रहे गम्हरिया सरकारी स्कूल के पास 2 मिलियन लीटर क्षमता के जलमीनार एवं गम्हरिया ब्लॉक आफिस के पास निर्माणाधीन 1.5 मिलियन लीटर क्षमता के निर्माणाधीन जलमीनार का औचक निरीक्षण किया.
जहां पाया कि दोनों ही जगह काम बंद हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि गम्हरिया सरकारी स्कूल के पास का जलमीनार (पानी टंकी) का काम महीनो से बंद हैं, जबकि गम्हरिया’ ब्लॉक के पास का काम पिछले छह महीने से और गम्हरिया ब्लॉक के पास बन रहे पानी टंकी का काम लगभग 1 वर्ष से बंद है.
ओमप्रकाश ने बताया कि पता चला है कि 11 में से 9 जगह पानी टंकी अधूरा है. इसको लेकर जन कल्याण मोर्चा एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ द्वारा आगामी 11 फरवरी 22 को पटेल चौक आदित्यपुर पर आदित्यपुर नगर निगम द्वारा जलापूर्ति योजना में भारी विलम्ब होने एवं आम जनता को पानी की भारी किल्लत को देखते हुए महाधरना आयोजित है. इसलिए औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया गया.
उन्होंने बताया कि जलापूर्ति के संवेदक जिंदल एवं उनके एसोसिएट इतके लापरवाह, संवेदनहीन है कि पिहले 20 जनवरी 23 को सुडा के डिप्टी डायरेक्टर एवं अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से ठेकेदार को जून 2023 तक काम पूरा करने का निर्देश दिया, लेकिन संवेदक इतना निठल्ला है कि जनता की परेशानी से कोई लेना- देना नहीं, जबकि काम पूरा करने का समय एक वर्ष से ज्यादा लिया गया. उन्होंने कहा आगामी 5 फरवरी को जन कल्याण मोर्चा एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ संयुक्त बैठक कर 11 फरवरी को महाधरना की समीक्षा करेगी.