आदित्यपुर: रामनवमी जुलूस के मौके पर आदित्यपुर- 2, रोड नंबर 32 में जनकल्याण मोर्चा, एवं झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सेव शिविर लगाया गया. इसके जरिये जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए चने का घुघनी एवं शरबत की व्यवस्था की गई.


इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर जनकल्याण मोर्चा आदित्यपुर एवं झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, अशोक कुमार, पर्यावरण अभियंता अमरेश कुमार, महेंद्र प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, अधिवक्ता अंकित कुमार, रितेश जायसवाल, शंभू खत्री, अमित कुमार, संजय यादव, गुड्डु झा, मनीष कुमार गुप्ता, डॉ कुमार गौरव, मदन सिंह, बबलू सिंह,पीयूष कुमार, आयुष चौबे, सुशील कुमार एवं अन्य लोगों ने अपनी सेवा दी. यह कार्यक्रम जुलूस के विसर्जन तक जारी रहा.
