आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजना का समय बीत जाने के एक वर्ष दो महीने बाद भी काम अधूरा है. लगभग सभी साइटों पर काम बंद पड़ा हुआ है. भीषण पेयजल की समस्या को देखते हुए सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 11 फरवरी को पटेल चौक आदित्यपुर के पास प्रस्तावित महाधरना को लेकर रविवार को रोड का 32 आदित्यपुर- दो स्थित कार्यालय में बैठक की गई.
बैठक में महाधरना को सफल बनाने के लिए एक तदर्थ कमेटी का गठन किया गया. जिसमे जन कल्याण मोर्चा के सचिव एवं पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी लक्ष्मण प्रसाद, आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के सचिव डीएन ओझा एवं संयुक सचिव मनोज कुमार को पूर्ण रूपेण जिम्मेवारी दी गयी. बताया गया कि यह महाधरना सामाजिक संगठन द्वारा आहूत है, लेकिन इससे पूरे नगर निगम क्षेत्र के 50 हजार परिवार प्रभावित हैं. इसलिए इस धरना में क्षेत्र के सांसद, विधायक नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर सभी वार्ड पार्षदों को निमंत्रण दिया जायेगा, ताकि वे बताएं कि जनता के इस गंभीर समस्या के लिए. उनकी क्या योजना है. इसके अलावा राजनीतिक दलों को भी बुलावा भेजा जाएगा. क्योंकि हर राजनैतिक दल जनता की भलाई के लिए राजनीति करते हैं. बताया गया कि महाधरना में आम अवाम को भी भी शामिल किया जाएगा.
बैठक की अध्यक्षता जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के संरक्षक ओमप्रकाश ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष एसके स्वाई ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के महासचिव राजेश ठाकुर ने किया. बैठक में समाजसेवी एवं मोर्चा की संरक्षक श्रीमती शारदा देवी, एनके तनेजा, अरविंद कुमार पप्पू, ओम प्रकाश सिंह, विजय बहादुर चौधरी, मदन सिंह, मनोज झा, अधिवक्ता कृष्णा जी प्रसाद दिलीप कुमार साहू, मनीष कुमार गुप्ता सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.