आदित्यपुर: सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा के एक शिष्ट मंडल ने गुरुवार को आदित्यपुर नगर प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश से उनके कार्यालय में मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में शिष्टमंडल ने प्रशासक को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान शिष्ट मंडल ने चौथे एक्सटेंशन के बाद भी आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जलपूर्ति का कार्य 31 मार्च 2025 तक पूरा नहीं होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया.

मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल के अत्यंत गंभीर समस्या को देखते हुए क्षेत्र अंतर्गत समुचित पेयजल की व्यवस्था की जाए. साथ ही किसी भी उपभोक्ता द्वारा अपने निजी खर्चे पर बोरिंग करने की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनापत्ति उपलब्ध कराने की मांग की. इसके साथ ही शिष्ट मंडल ने प्राथमिकता के आधार पर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आवश्यकतानुसार डीप बोरिंग करने, आदित्यपुर- 1 शिव मंदिर से लेकर पान दुकान चौक तक जर्जर सड़क की तत्काल मरमति कराने एवं आदित्यपुर कॉलोनी के जो भी सड़क अभी भी क्षतिग्रस्त है उन्हें मरमति करने की मांग की गई.
वहीं रामनावमी पर्व को देखते हुए प्रतिनिधियों ने सभी जगहों पर साफ- सफाई सुनिश्चित कराने एवं पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की.
मुलाकात के क्रम में प्रशासक ने बताया कि दो बड़ा नया टैंकर 10 दिनों के अंदर आ रहा है. पूरे नगर निगम क्षेत्र में 4 बड़ा टैंकर एवं 16 छोटे टैंकर से जरुरत मंद जगहों पर पेय जल उपलब्ध कराया जायेगा. जिससे पेय जल की किलत नहीं होगी. इसके लिए जनता का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोई भी उपभोक्ता यदि नया बोरिंग के लिए आवेदन देता है तो 24 घंटे के अंदर सरकारी शुल्क 1000/-रुपये लेकर अनापति दिया जा रहा है. आसंगी की एक महिला की शिकायत थी की प्रशासक के आदेश होने के बाद भी नया बोरिंग के लिए सरकारी शुल्क जमा करने के लिए दौड़ाया जा रहा है. इसपर प्रशासक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सम्बंधित सहायक को उनको इस जिम्मेदारी से हटाने का आदेश दिया.
उन्होंने बताया कि महारामनवमी के मद्देनज़र सभी अखाड़ों में साफ सफाई चल रहा है.
शिष्टमण्डल में शामिल केंद्रीय अखाड़ा समिति आदित्यपुर के अध्यक्ष देवांग चंद मुखी एवं महासचिव श्री राम ठाकुर ने बताया की फुटबॉल मैदान में सभी अखाड़ा आते हैं वहां साफ- सफाई बहुत जरुरी है. प्रशासक ने इसपर संज्ञान लेते हुए साफ- सफाई कराने का आदेश जारी किया.
ये रहे मौजूद
मुलाकात करने वालों में जन कल्याण मोर्चा के शिष्टमण्डल में मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओम प्रकाश, कार्यकारी अध्यक्ष शारदा देवी, उपाध्यक्ष देवांग चंद मुखी एवं लिली दास, सचिव सह पूर्व पार्षद नीतू शर्मा एवं बाबू तांती, प्रवक्ता दिवाकर झा, कार्यकारिणी सदस्य विष्णुदेव गिरी, रमेश बालमुचू एवं श्रीराम ठाकुर शामिल थे.
