सरायकेला- खरसावां जिला की सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा ने आदित्यपुर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लगभग 8.05 एकड़ में फैले कार्यालय एवं आवासीय परिसर को खाली करा कर उक्त परिसर में टाउन हॉल अथवा जनहित में पर्यावरण से जुड़ी योजना लाने की मांग की है. मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने जल्द ही इस संबंध में जिले के उपायुक्त और सरकार को एक मांग पत्र सौंपने की बात कही है. उन्होंने बताया, कि क्षेत्र की जलापूर्ति योजना अब आदित्यपुर नगर निगम के हाथ चली जाएगी, जिसके बाद इस कार्यालय और आवासीय परिसर का कोई औचित्य नहीं रह जाता है.
उन्होंने बताया, कि विभाग का यहां एक्जीक्यूटिव इंजीनियर का कार्यालय है, जिसके अधीन मानगो और आदित्यपुर जलापूर्ति योजना है, लेकिन आदित्यपुर क्षेत्र की जलापूर्ति योजना नगर निगम के हाथ चले जाने पर इस पद का औचित्य समाप्त हो जाएगा. वहीं ऐसी जमशेदपुर का कार्यालय भी इसी परिसर में है, मगर उनका कार्यक्षेत्र पूर्वी सिंहभूम है. इसके अलावा इसी परिसर में मैकेनिकल डिविजन भी है जिसके अधीन सीतारामपुर डैम आता है और उससे जमशेदपुर को पानी की सप्लाई की जाती है. उन्होंने बताया कि जब पीएचइडी विभाग में जिला से संबंधित किसी तरह की भी योजनाएं संचालित नहीं होगी ऐसे में इतने बड़े भू- भाग का यहां रहना कोई जरूरी नहीं है. उन्होंने बताया, कि विभाग के 8.5 एकड़ जमीन पर जनहित से जुड़ी कोई योजना लाई जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके.