आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को लेकर सरकार की ओर से करोड़ो रुपये की योजना बनाई गई थी जिसका काम साल 2021 के अंत तक होना था पर आज तक जलापूर्ती योजना का काम अधर में लटका हुआ है. गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में पेयजल संकट भी गहराता है. इस समस्याओं को लेकर जन कल्याण मोर्चा ने आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासन सह नगर आयुक्त को एक पत्र सौंपा है.
पत्र के माध्यम से जन कल्याण मोर्चा ने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लगभग 50 हजार परिवार और 1500 उद्योग प्रभावित हो रहे है. मोर्चा ने झारखंड उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर की है. मोर्चा ने मांग की है कि सीएसआर के तहत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जेयूडीसीओ या जिंदल लिमिटेड के द्वारा एक बड़े टैंकर और एक छोटे टैंकर से 1 मार्च से जुलाई माह तक पानी की आपूर्ति कराई जाए इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड और जुस्को दोनों की बिजली उपलब्ध है, जिसे जिसकी सर्विस अच्छी लगी वह ले सकता है उसे तरह क्षेत्र में पेयजल के लिए जिदंल लिमिटेड के अलावा जुस्को को भी पेयजल आपूर्ति की जाए जिससे लोगों को काफी सहुलियत होगी.