आदित्यपुर: सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ द्वारा पीने के पानी को लेकर प्रस्तावित महा धरना शनिवार को आदित्यपुर पटेल चौक के समीप शुरू होगा. इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जनकल्याण मोर्चा एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के संरक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि महाधरना को लेकर पूरी तैयारियां संपन्न हो चुकी है. इस महाधरना में सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों का साथ मिल रहा है.
बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के लिए 395.15 करोड़ योजना स्वीकृत की गई है. जो समय से लगभग 1 साल अधिक बीतने को है, बावजूद इसके परियोजना अधर में है. ज्यादातर साइट बंद पड़े हैं. ऐसे में भीषण गर्मी के दिनों में क्षेत्र के लोगों के समक्ष पेयजल की भीषण समस्या को देखते हुए जनकल्याण मोर्चा एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ आर- पार की लड़ाई के मूड में है.
विदित हो कि कोल्हान की लाइफ लाइन टाटा- कांड्रा रोड जन कल्याण मोर्चा के संघर्षों की देन है. आदित्यपुर में लंबे समय के बाद बड़े आंदोलन की पृष्ठभूमि लिखी जा रही है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आंदोलन कितना लंबा चलता है और जनता को क्या हासिल होता है.