आदित्यपुर : आगामी 13 मई को सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में चुनाव होना है. इस दौरान जन कल्याण मोर्चा, आदित्यपुर अधिवक्ता संघ और जेएलएएडीओ ने लोगों से इस राष्ट्रीय महोत्सव में शामिल होकर मतदान करने की अपील की है. मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस साल आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के 136 बूथ में वोटरों को काफी सुविधा प्रदान की जा रही है. वोटरों को घर तक पर्ची पहुंचाई जा रही है वहीं मतदान केंद्रों में भी कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.
विज्ञापन
पिछले 15-20 सालों की तुलना में अब वोट देना काफी आसान हो गया है. वहीं चुनाव आयोग ने सुविधा युक्त बूथ की तैयारी पर जन कल्याण मोर्चा, आदित्यपुर अधिवक्ता संघ और जेएलएएजीओ सराहना करता है और लोगों से अपील है कि लोग बूथ में जाकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें. ताकि एक सही सरकार को चुना जा सके.
विज्ञापन