आदित्यपुर : जन कल्याण मोर्चा और झारखंड लीगल एडवाईजरी एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में जमशेदपुर की स्थापना करने वाले जमशेदजी नसरवान जी की 186वीं जयंती आदित्पुर रोड नंबर 32 स्थित कार्यालय में मनाई गई. इस दौरान जेएन टाटा के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में टाटा स्टील के मशीन शॉप से फोरमैन पद से सेवानिवृत आरएस सिंह मौजूद रहे. आरएस सिंह ने कहा कि टाटा साहब की देन है कि जमशेदपुर शहर की स्थापना की गई.
कंपनी लगाई गई जिसका परिणाम है कि एक सौ साल से भी ज्यादा समय से लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. उन्होंने टाटा स्टील की कृतज्ञता जताते हुए कहा कि हम बुजुर्गों को टीएमएच द्वारा हर माह दवा मिलती है जिसका परिणाम है कि सेवानिवृति के बाद भी सवस्थ है. इस अवसर पर समाजसेवी एवं जिला 20 सूत्री सदस्य सुरेश धारी अधिवक्ता दिलीप साव, डीएन ओझा, पर्यावरण विद अमरेश कुमार, समाजसेवी सुशील मंडल, वकील सिंह, पंचदेव सिंह, अशोक कुमार, सुशील कुमार सिंह, राकेश कुमार राणा, प्रताप सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे.