आदित्यपुर : नए साल में सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा की मेहनत रंग लाएगी. नए साल में दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर सफलता मिल सकती है. संस्था द्वारा आदित्यपुर नगर निगम में जलापूर्ती और सिवरेज सिस्टम को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी जिसकी सुनवाई फरवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में होना है. इस मामले में जेएआरडीसीएल को भी प्रतिवादी बनाया गया है. मामले में मोर्चा को बताया गया है कि वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का काम जनवरी माह से शुरु कर दिया जाएगा. सीतारामपुर वाटर ट्रिटमेंट प्लांट के निर्माण पर मोर्चा ने नाराजगी जताई है.
मोर्चा द्वारा आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को बी ग्रेड का स्टेशन घोषित करने के लिए जनहित याचिका दायर की गई थी. इस मामले में आदित्यपुर स्टेशन का विकास तेजी से हो रहा है. वहीं पटेल चौक से रोड नंबर चार तक की सड़क को चौड़ा करने की मांग की गई है ताकि स्टेशन के विकस होने पर पटेल चौक से रोड नंबर चार तक की सड़क पर जाम ना लगे.