आदित्यपुर: भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर परमानंद मोदी के माता एवं पिता के पुण्यतिथि सह संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर इप्टा संदेश नामक पुस्तक का विमोचन आदित्यपुर मांझी टोला स्थित सामुदायिक भवन में किया गया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद बालमुकुंद पेनाली, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता संध्या प्रधान, अनिल कुमार, सुनील कुमार, संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व पार्षद डॉ नथुनी सिंह आदि मौजूद रहे.
कार्यक्रम में इप्टा से जुड़े सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पीएम मोदी से देशभर के सभी निजी शिक्षकों के लिए संविधान के पटल पर एक पहचान देने की मांग की, ताकि देश के 50 लाख से अधिक निजी शिक्षकों का भविष्य संवर सके.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदन कुमार महतो, सुनील सिंह, रीना प्रसाद, मनिंदर कौर, संध्या सिंह, सुजाता सिंह, सोहन प्रताप शर्मा, जेके शर्मा, विकास कुमार, एमडी शकील, संजय सिंह, प्रेम दयाल सिंह, आदि सैकड़ों निजी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे.