आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सरकारी जमीन की लूट मची है. जमीन माफिया इस कदर हावी हैं, कि अंचल कार्यालय, नगर निगम, एसडीओ कार्यालय और मेन स्ट्रीम कहलाने वाले गोदी मीडियाकर्मी उनके इशारों पर नाच रहे है. मजाल है, कि कोई गरीब जमीन माफियाओं को नजराना चढ़ाए एक इंच जमीन पर भी कब्जा जमा ले. जमीन माफियाओं की धमक ऐसी है कि सरकारी बाबू उनके फोन पर बगैर कानूनी प्रक्रिया का पालन किए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
ऐसा ही एक मामला सोमवार को प्रकाश में आया. जहां पीएचडी और आयडा कार्यालय के पीछे की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को अंचलकर्मी मनोज कुमार बगैर नोटिस के अपने कुछ गुंडों के साथ आ धमके और अवैध अतिक्रमण को जमीदोज कर चलते बने.
देखें video
सोमवार को हुए कार्रवाई की वीडियो
पूछने पर उन्होंने अंचलाधिकारी के आदेश के आलोक में कार्रवाई की बात कही
मनोज कुमार (सीआई- गम्हरिया अंचल)
न सरकारी संसाधन, न नोटिस, न स्थानीय पुलिस. जिस प्राइवेट गाड़ी से अतिक्रमण को जमींदोज किया गया वह गाड़ी किसकी थी ! जबकि दर्जनों लोगों ने उक्त मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है, उन्हें क्यों नहीं उजाड़ा गया क्या उनका नजराना नियमित सरकारी बाबुओं तक पहुंच रहा है इसलिए !
देखें अतिक्रमण
Video
जहां सीआई ने अतिक्रमण हटाया उसी रोड में मौजूद अतिक्रमण की video
वैसे इसको लेकर गोदी मीडियाकर्मियों ने जो प्रपंच रचा उन्हें भी आदित्यपुर में हो रहे सरकारी जमीन की लूट नजर नहीं आयी. उनके कैमरे में केवल एक अतिक्रमण दिखा यहां तक कि इसके पीछे गोदी मीडियाकर्मियों ने वेब पोर्टल के मीडियाकर्मियों और सफेदपोश की संलिप्तता साबित करनी चाही. मगर सवाल फिर वही, कि गोदी मीडियाकर्मियों को बाकी अतिक्रमण क्यों नजर नहीं आया ? उन्हें यहां तक जानकारी मिल गयी कि वेब पोर्टल के मीडियाकर्मी 15 दुकान बनाकर किराया वसूलने की योजना बना रहे हैं. गोदी मीडियाकर्मियों को आदित्यपुर में संचालित हो रहे अवैध मटका, लॉटरी, जुआ, ब्राउन शुगर, बालू, स्क्रैप टाल नजर नहीं आते आखिर क्यों ? आवास बोर्ड और वन विभाग की करोड़ों की जमीन लुट चुकी है और लूट लगातार जारी है उन्हें क्यों नजर नहीं आती ? दर्जनों सरकारी जमीन लूटकर जमीन माफियाओं द्वारा अवैध बस्तियां बसा दी गई उस वक्त गोदी मीडिया कहां थी ? सोमवार को अंचल प्रशासन एक फोन पर अवैध अतिक्रमण हटाने नियम कानून को ताक पर रखकर कार्रवाई करने पहुंच गयी और आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, इंडस्ट्रियल एरिया के सैकड़ों फाइल अंचल कार्यालय में धूल फांक रहे हैं जिसमें अतिक्रमण हटाने को लेकर आवेदन दिया गया है आखिर क्यों ? ऐसे कई सवालों का जवाब अंचल कार्यालय, जिला प्रशासन और गोदी मीडियाकर्मियों से क्षेत्र की जनता पूछ रही है.
कोल्हान मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि अवैध अतिक्रमण को लेकर दर्जनों आवेदन अंचल और अनुमंडल कार्यालय में दे चुके हैं मगर आजतक कार्रवाई शून्य रही है.
वैसे 24 घंटे भी नहीं बीते और दिनदहाड़े आदित्यपुर थाना से सटे पीएचडी के बाउंड्री वॉल के समीप अतिक्रमकरियों ने खूंटा गाड़ दिया. किसके सह पर ऐसा किया गया इसकी जांच जरूरी है. अंचलकर्मी मनोज कुमार को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी गई, मगर वे नहीं आए क्यों ? हालांकि थाना प्रभारी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने तत्काल काम तो रुकवा दिया मगर काम कब तक रुका रहता है इसपर हमारी नजर बनी रहेगी.
देखें video
वहीं इस सबंध में वार्ड 20 के पार्षद ने बताया कि बाजार से टैक्स वसूली के लिए 2013 में ही अधिसूचना नगर निगम को आ चुकी है, मगर अभी तक कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा टैक्स वसूली की जा रही है. उन्होंने बताया कि आए दिन हो रहे सड़कों के अतिक्रमण पर सरकार और प्रशासन को गंभीरता दिखानी चाहिए. जबकि आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में आनेवाले मरीजों और एम्बुलेंस को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
वीरेंद्र गुप्ता (पार्षद वार्ड- 20)
वैसे कुछेक वेबसाइट पर एसडीओ राम कृष्ण कुमार का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अवैध अतिक्रमकरियों को चिन्हित कर वहां की वीडियोग्राफी करायी जा रही है साथ ही नोटिस भी दिया जा रहा है जल्द ही अतिक्रमकरियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और पुनः अतिक्रमण करने पर एफआईआर भी किया जाएगा.
यहां हो रहा है अतिक्रमण
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के टाटा- कांड्रा मार्ग पर खरकई पुल से शुरू सर्विस रोड पर शिवा नर्सिंग होम के समीप, पान दुकान चौक, सरिता सिनेमा से लेकर हरिओम नगर रोड नम्बर पांच तक, आकाशवाणी चौक के दोनों ओर, आयडा के पीछे, आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र के समीप, आदित्यपुर थाना रोड, शेर- ए- पंजाब से लेकर ईमली चौक तक दोनों तरफ सर्विस रोड, आशियाना चौक से लेकर ईएसआईसी अस्पताल तक सड़क के दोनों छोर पर, आकाशवाणी चौक से आदित्यपुर कॉलोनी तक सड़क के दोनों छोर पर, आदित्यपुर कॉलोनी रोड नम्बर चार से लेकर एनआईटी गेट तक, इंडस्ट्रियल एरिया के लगभग सभी फेज में, ऑटो क्लस्टर के समीप, सुधा डेयरी के समीप, गम्हरिया लाल बिल्डिंग से लेकर उषा मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड पर, गम्हरिया थाना के समीप, कांड्रा टोल प्लाजा के समीप सड़कों का हुआ है अतिक्रमण.