आदित्यपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 स्थित संजीवनी हॉस्पिटल व न्यू ब्लू व्हेल स्कूल के पास फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा ने दी.

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि कैंप में रक्त जांच व नेत्र जांच किया जाएगा. इसके तहत प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक रक्त जांच शिविर का आयोजन होगा जिसमे सभी प्रकार के बीमारियों से संबंधित रक्त की जांच की जाएगी. जांच में लगने वाले शुल्क में 50 से 60 फीसदी की भरी छूट दी जाएगी.
वहीं 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा लोगों का नेत्र जांच किया जाएगा.

विज्ञापन