आरआईटी: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 10 स्थित कृष्णापुर गांव से सटे राहर घोड़ा स्थित जालान कार्बन फैक्ट्री में रविवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई. जिसके बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई.
मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची मगर आग की भयावहता इतनी तीव्र थी, कि जमशेदपुर से टाटा स्टील फायर ब्रिगेड को बुलानी पड़ी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग कैसे लगी इस संबंध में कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई सामने नहीं आया.
देखें video
वही स्थानीय लोग इसे कंपनी प्रबंधन की चूक बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार स्थानीय पुलिस- प्रशासन और प्रदूषण विभाग को भी अवगत कराया गया है, बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन नियमों को ताक पर रखकर कंपनी का संचालन कर रही है. बताया गया कि क्षेत्र के आसपास करीब 10 छोटी- छोटी बस्तियां हैं. जहां घनी आबादी निवास करती है. प्रदूषण के कारण क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल है. वही हर वक्त अनहोनी की आशंका बनी रहती है. उसी का परिणाम रविवार को देखने को मिला. फिलहाल आग बुझाने की कवायद जारी है. बताया जाता है, कि इस कंपनी में चारकोल का निर्माण होता है.
Byte
स्थानीय बस्तीवासी