आदित्यपुर/ Bipin Varshney शनिवार को उद्यमी संगठन एसिया से जुड़े उद्यमियों के साथ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने संवाद कर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को जाना. साथ ही सामाधन को लेकर पुलिस द्वारा किए जा रहे का प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की.
इससे पूर्व एसपी का एसिया अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. संवाद के दौरान एसपी के समक्ष खुलकर अपनी परेशानियों को रखा. इस दौरान सबसे ज्यादा इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी- छिनताई के मामले सामने आए. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में अवैध अतिक्रमण, बंद पड़े कंपनियों में अड्डेबाजी, अवैध पार्किंग, ब्राउन शुगर एक्टिविस्टों के मूवमेंट जैसी समस्याएं सामने आए. वहीं पुलिस द्वारा प्रॉपर रिस्पांस न मिलने की भी शिकायत उद्यमियों ने रखी.
एसपी ने सभी उद्यमियों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद उद्यमियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला पुलिस इसको लेकर गंभीर है. आनेवाले दो से चार महीने में इसका असर दिखेगा. जिला पुलिस इसके लिए विशेष तैयारी कर रही है. इंडस्ट्रियल एरिया के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है. अतिक्रमण के मामले में एसपी ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि आज के बाद से यदि अतिक्रमण की शिकायत यदि आती है तो ये पुलिस की जवाबदेही होगी. पूर्व से हुए अतिक्रमण को लेकर संबंधित विभागों से मिलकर उसे हटाने का प्रयास किया जाएगा. स्ट्रीट लाइटों की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी रहेगी इसे एसटीएफ को देखना होगा आप बेफिक्र रहें. ब्राउन शुगर को लेकर जिला पुलिस विशेष काम कर रही है. 15 अगस्त के बाद विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें सभी की सहभागिता होगी. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस क्षेत्र में आठ बीत बनाकर काम कर रही है. नियमित रूप से इस प्रकार की बैठक कर पिछले बैठक के सामाधन की समीक्षा होगी. उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी मामले में कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने उद्यमियों से हाई टेक्नोलॉजी के सीसीटीवी कैमरे मुहैया कराने की अपील की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला पुलिस द्वारा उसे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा इसका लाभ भी देखने को मिलेगा.