आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों एवं उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार से एक नई संस्था अस्तित्व में आई है. इसका नाम इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन होगा. इसे क्षेत्र में संचालित अन्य राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
शनिवार को इसके अध्यक्ष के रूप में लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष रूपेश कतरियार को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि महासचिव के रुप में संदीप मिश्रा और कोषाध्यक्ष संदीप मिश्रा को बनाया गया है. एक महीने के भीतर कमेटी विस्तार करने की बात कही गई है.
रूपेश कतरियार ने बताया कि इसमें वैसे उद्यमियों को सदस्य बनाया जाएगा जिसे आजतक किसी संगठन में शामिल नहीं किया गया है. साथ ही दूसरे संगठनों के सदस्यों को भी इसमें एंट्री दी जाएगी. पांच साल के लिए सदस्यता शुल्क 1100 रुपये होगी. उन्होंने बताया कि संस्था की प्राथमिकता सदस्यों की सुरक्षा एवं उद्योग हित की होगी. इसमें अरुण तिवारी, नन्द कुमार सिंह, लक्ष्मण राय
हंसराज जैन, शम्भू जायसवाल, समीर सिंह, संदीप मिश्रा, उत्तम कुमार, राजीव शुक्ल, सौरभ चौधरी, पंकज कुमार, पंकज झा, राजेश्वर जयसवाल, अवनीत मुतरेजा, राकेश कुमार, गौतम कुमार
इंदरजीत सोढ़ी, अनूप रंजन, मनोज कुमार, विकाश गर्ग आदि मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur