आदित्यपुर: थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर आईडीटीआर के विपरीत दिशा में स्थित जिंदल सबरंग कंपनी में काम के दौरान एक ठेकाकर्मी की मौत हो गई. मृतक दीजो कैवर्त (36) के परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फिलहाल शव लेने से इंकार कर दिया है. थाना पहुंचे परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर थाना पहुंचे झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भुगलु सोरेन ने थाना प्रभारी से मामले में हस्तक्षेप कर परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. थाना प्रभारी के बुलावे पर कंपनी के अधीकारी थाना पहुंचे जहां कल वार्ता पर सहमति बनी है.
झामुमो नेता ने बताया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले ताकि उसके आश्रितों का जीवन- बसर हो सके. वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक के दो छोटे- छोटे बच्चे हैं. घटना शाम पांच बजे की थी और उन्हें एक घंटे बाद इसकी सूचना दी गयी. कंपनी पहुंचने पर पहले तो उन्हें अंदर प्रवेश करने नहीं दिया गया. शोरगुल करने के बाद जब अंदर जाकर देखा तो एक कोने में मृतक का शव पड़ा था. घटना के वक्त उसके शरीर में कहीं भी सेफ्टी उपकरण नहीं थे. उन्होंने आशंका जताई कि घटना के काफी देर तक उसे चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. वहीं साथ काम कर रहे सहयोगी ने बताया कि मशीन चलते वक्त ऑपरेटर मशीन पर नहीं था. इस दौरान मृतक ही मशीन ऑपरेट कर रहा था. अचानक मशीन का स्पीड बढ़ गया और वह उसकी चपेट में आ गया जिससे तत्काल उसकी मौत हो गयी. उसने भी प्रबंधन पर लापरवाही करने और बगैर सेफ्टी किट के काम लेने की बात कही. फिलहाल सबकी नजरें मंगलवार को होनेवाले वार्ता पर टिकी है. वैसे थाना प्रभारी के निर्देश पर मृतक के शव को टीएमएच के शीतगृह में रखवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर बाबूराम एंड कंपनी हैं.