आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 4 स्थित चंदूका मिनिरल्स एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है.
जहां दर्शन सिंह नामक हाइड्रा चालक हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चोरी- छिपे प्रबंधन द्वारा टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. इसकी सूचना ना तो स्थानीय पुलिस को दी गई, ना ही बिजली विभाग को. आपको बता दें कि चंदूका मिनरल्स में यह कोई पहली घटना नहीं है. आए दिन प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर सुर्खियों में रहा है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हाइड्रा चालक दर्शन सिंह शनिवार को कंपनी में निर्मित मटेरियल को ट्रक में लोड कर रहा था, इसी दौरान कंपनी के अंदर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. हाइड्रा किसी अरविंद चौबे के नाम पर रजिस्टर्ड बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त चालक सेफ्टी किट नहीं पहना था इससे पूर्व भी सेफ्टी नियमों के उल्लंघन मामले में चंदूका मिनरल्स के मालिक संगम अग्रवाल फंस चुके हैं. मामला सुलझते ही एक बार फिर से लापरवाही सामने आई है. वैसे सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग को सूचित नहीं किया है. कहीं ना कहीं मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
इधर टीएमएच सूत्रों की अगर मानें तो दर्शन सिंह की स्थिति बेहद ही नाजुक बनी हुई है. चिकित्सकों के अनुसार दर्शन सिंह के दोनों हाथ और पैर काटने पड़ सकते हैं. फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस हरकत में आई और तफ्तीश में जुट गई है. वैसे इस संबंध में हमने प्रबंधन का पक्ष जानना चाहा मगर अपनी आदत से मजबूर प्रबंधन के अधिकारियों ने हमारे किसी सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं समझा.
देखें video