आदित्यपुर (Kunal Kumar) मंगलवार को बिजली विभाग की टीम ने सरायकेला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो स्थित इनोवा कंपनी में दबिश दी. जहां टीम ने अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा. जिसपर कार्रवाई चल रही है. इस संबंध में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि उक्त कंपनी का बिजली कनेक्शन मार्च महीने में ही काट दिया गया है, बावजूद इसके बगल के कंपनी से हुकिंग कर यहां बिजली जलाई जा रही थी.
इधर कंपनी के मालिक कुमार प्रभाकर ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. कहीं से भी हुकिंग कर बिजली नहीं जलाई जा रही है. विभागीय गड़बड़ी की वजह से उन्हें 70 लाख का बिल दिया गया था. जिसकी शिकायत जीएम से करने पर उसे घटकर 19 लाख कर दिया गया जिसे इंस्टॉलमेंट में देने के लिए कई बार विभाग में आवेदन किया, मगर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ऐसा नहीं किया गया. और आज साजिश के तहत मुझे फसाया जा रहा है. वही इस मामले में उद्यमी संगठन इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने बताया कि लघु उद्योगों के साथ ऐसी परेशानी बनी रहती है. उन्होंने विभाग के कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब 70 लाख का बिल घटकर 19 लाख हो गया, इसी से अनुमान लगा सकते हैं, कि बिजली विभाग किस तरह से उद्यमियों को परेशान कर रहा है. आगे देखना यह दिलचस्प होगा, कि बिजली विभाग इसपर क्या कार्रवाई करती है. हालांकि विभागीय अधिकारियों की माने तो उद्यमी के खिलाफ केस किया जाएगा. वैसे विभाग के इस कार्रवाई को लेकर उद्यमियों में नाराजगी देखी जा रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur