आदित्यपुर: रविवार की सुबह इंडस्ट्रियल एरिया की प्रतिष्ठित कंपनी आरएसबी ट्रांसमिशन यूनिट 1 के सीसीटीवी कैमरे में कैद तेंदुआ दिनभर वन विभाग के लिए अबूझ पहेली बना रहा. दिन भर कसरत करने के बाद भी तेंदुआ का सुराग लगा पाने में वन विभाग की टीम विफल रही.
इधर आसपास के कंपनियां में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग की टीम इलाके में कैंप कर रही है, मगर तेंदुआ का लोकेशन बदल गया है. आरएसबी के बगल की कंपनी के शौचालय में कुछ खून के धब्बे पाए गए हैं साथ ही वहां तेंदुए के पंजों के निशान भी मिले हैं इसके अलावा शौचालय टूटा हुआ पाया गया है. खून के धब्बे तेंदुए के हैं या तेंदुआ के हमले से कोई मजदूर घायल हुआ है इसपर कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ घायल हो गया है. रात के अंधेरे में तेंदुआ का मूवमेंट किधर होगा इसको लेकर कंपनियों के मालिकों में संशय की स्थिति बनी हुई है. कुछ कंपनियों के मालिकों ने अपने प्लांट बंद कर दिए है. जबतक तेंदुआ हाथ नहीं लग जाता तब तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी. वन विभाग के अधिकारियों ने माना कि आसपास के क्षेत्र में एक तेंदुआ नजर आया है, मगर जब तक उसे रिस्क नहीं कर लिया जाता तब तक कुछ भी कहना मुश्किल होगा अब सब की नजर वन विभाग पर टिकी है. सोमवार को भी तेंदुए की खोज जारी रहने की संभावना है. हालांकि रात को तेंदुए का मूवमेंट किधर होगा इस पर संशय बना हुआ है. वन विभाग की टीम यहां कैंप कर रही है.