आदित्यपुर/ Bipin Varshney इंडस्ट्रियल एरिया के फेज दो में शुक्रवार को बिजली विभाग की लापरवाही ने एक भैंस की बलि ले ली है. हालांकि एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया. सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस एवं बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जहां उद्यमियों का उन्हें आक्रोश झेलना पड़ा.
बता दें कि इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो स्थित इंडियन पेंट्स के समीप स्थित जुस्को सब स्टेशन से सटे जेबीवीएनल के पोल से निकले अर्थिंग तार से सटने से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई है. भैंस इंडियन पेंट्स के मालिक पंकज कुमार की थी. घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और भैंस के शव को हटाकर लाईन दुरुस्त करने में जुट गए. घटना के बाद तीन चार कंपनियों का लाइन कट गया जिससे उनका व्यवसाय भी प्रभावित हुआ. इस दौरान विभाग के कर्मियों को उद्यमियों का आक्रोश झेलना पड़ा.
इस संबंध में भैंस के मालिक सह इंडियन पेंट्स के प्रोपराइटर पंकज कुमार ने बताया कि बचपन से ही भैंस को कंपनी में पाला था. यहीं कंपनी में रखकर उसकी सेवा की जाती थी. आज शाम को हरा चारा चरने के उद्देश्य से गेट के बाहर निकली इसी दौरान जेवीबीएनएल के खंभे से निकले अर्थिंग के तार से वह सट गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई इंसानी जीवन उक्त मार्ग से नहीं गुजर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि मेरी भैंस की वजह से बड़ा हादसा जरूर टल गया है मगर यह दर्शा रहा है कि बिजली विभाग अपने कर्तव्यों को लेकर कितना लापरवाह है. वही इस संबंध में बिजली विभाग के लाइनमैन दिनेश रवानी ने बताया कि पोल में जो समस्या थी उससे विभाग के वरीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, मगर ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों ने इस और ध्यान नहीं दिया. उसी का नतीजा है कि आज यह हादसा हुआ.
घटना को लेकर इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन (इसरो) के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिजली विभाग से अविलंब इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली के कनेक्शन को दुरुस्त करने और भैंस के मालिक को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि भैंस ने अपनी जान देकर बिजली विभाग को कलंक से बचा दिया है. उन्होंने कहा कि इसकी चपेट में कोई मजदूर या इंसान आता तो आज बिजली विभाग कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहता.