आदित्यपुर: गुरुवार को आरआईटी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया फेज तीन में चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है. जहां स्क्रैप लदा 407 गाड़ी को बगैर सेफ्टी के स्टार्ट करने के दौरान अचानक 407 स्टार्ट हो गया और उसकी चपेट में उसका ड्राईवर आ गया. इस हादसे में ड्राइवर बुरी तरह से घायल हुआ है. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से टीएमच ले जाया गया है. जहां चालक का ईलाज चल रहा है.
*क्या है घटना*
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुधा इंजीनियरिंग से स्क्रैप लेकर 407 सड़क पर जैसे ही निकला कि गाड़ी ब्रेक डाउन हो गया. चालक ने गाड़ी को गियर में रखकर गाड़ी स्टार्ट करने का प्रयास किया कि अचानक गाड़ी स्टार्ट हो गया. इस दौरान चालक का हाथ इंजन में फंस गया. जबतक इंजन से हाथ बाहर निकलता गाड़ी आगे बढ़ गया. इसी क्रम में चालक गाड़ी के पिछले चक्के के नीचे आ गया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना में सड़क के किनारे खड़ी एक किया गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. इधर सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि 407 किसी राजू नाम के व्यक्ति का है. वहीं राजू ने इससे इंकार किया है.