आदित्यपुर: इंडस्ट्रियल एरिया 7th फेज स्थित जेएमटी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड प्लांट- 2 के कामगार गुलशन कुमार ने क्रॉस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी मृत्युंजय कुमार पर सूद के पैसे नहीं देने पर जानलेवा हमला कर दिया. लहूलुहान अवस्था में मृत्युंजय आदित्यपुर थाने पहुंचा, जहां से उसे पुलिस ने इलाज हेतु शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
इस संबंध में मृत्युंजय ने आदित्यपुर थाने में गुलशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. दर्ज कराए गए एफआईआर के आधार पर मृत्युंजय ने बताया, कि 2 साल पूर्व वह जेएमटी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था. उसी दौरान उसने गुलशन से दो हजार रुपए उधार लिए थे. जिसे उसने लौटा दी थी. काम छोड़ने के बाद वह क्रॉस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रहा है. आज ड्यूटी जाने के क्रम में अचानक जेएमटी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड प्लांट- 2 के समीप गुलशन ने उसे रोक लिया और दो हजार के एवज में दो हजार सूद की मांग करने लगा. उसने बताया कि पैसे उधार लिए थे जो चुका दिया, सूद की बात नहीं हुई थी. इस पर गुलशन उग्र हो गया और सड़क पर रखे पत्थर से सर पर जानलेवा हमला कर दिया. गुलशन बागबेड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि मृत्युंजय आदित्यपुर कॉलोनी रायडीह बस्ती का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.