आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्रकाश इंडस्ट्रियल पार्क के एक प्लॉट में मंगलवार देर शाम एसडीओ सदानंद महतो के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. जिसमें गम्हरिया अंचल अधिकारी, श्रम अधीक्षक सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

विज्ञापन
बताया जा रहा है कि टाटा स्टील के स्लैग की चोरी कर यहां डंप किया जा रहा था. हालांकि प्रशासनिक रेड की सूचना से पूर्व ही कंपनी के कर्मी मौके से भाग निकले. कार्यालय में ताला लटका हुआ है. फिलहाल कार्रवाई जारी है.

विज्ञापन