आदित्यपुर/ Bipin Varshney शनिवार को आयकर विभाग रेस है. जहां विभाग के अधिकारियों ने रांची से लेकर जमशेदपुर और सरायकेला में कई जगहों पर एकसाथ दबिश दी है. यह कार्रवाई सीएम हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव के करीबियों के ठिकानों पर चल रही है. साथ ही विभाग ने झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह कारोबारी गणेश चौधरी के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्थित आवास और कार्यालय पर भी दबिश दी है. यहां भी सुबह 4:00 बजे से ही इनकम टैक्स के अधिकारी सर्वे कर रहे हैं.
बता दें कि गणेश चौधरी कभी पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेहद करीबी हुआ करते थे. वे बड़ौदा ट्रांसपोर्ट के मालिक भी हैं. इसके अलावा उनका और उनके परिवार के कई कारोबार हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 सदस्यीय टीम गणेश चौधरी के आवास और कार्यालय पर सर्वे कर रही है. चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद वे खुलकर उनके खिलाफ राजनीतिक बयान दे रहे थे. गणेश सीएम हेमंत सोरेन के भी काफी करीबी हैं और सरायकेला विधानसभा की जिम्मेदारी सीएम ने उनके कंधों पर ही दी है. खबर है कि यह कार्रवाई तीन दिनों तक चल सकती है. ऐसे में गणेश चौधरी चुनावी प्रक्रिया से दूर ही रहेंगे.
क्या कहता है चंपाई का फेसबुक पोस्ट ?
इधर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने विरोधियों को फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डालकर करारा जवाब दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है “हदस में इस कदर तुम पैदा जुनून मत करना, मुझे बदनाम करने को, तुम अपना खून मत करना ।” जोहर
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि चंपाई सोरेन की पूरी राजनीतिक करियर बेदाग रही है. हाल ही में उनके खिलाफ चुनावी मैदान में बीजेपी से बगावत कर झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गणेश महाली ने सीएम हेमंत सोरेन को जेल भिजवाने के पीछे चंपाई सोरेन का हाथ होने की बात कहकर सनसनी फैला दी है. भले इसपर चंपाई सोरेन, बीजेपी या उनके समर्थकों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, मगर चम्पाई के इस पोस्ट ने साफ कर दिया है कि “हमाम में सब नंगे हैं” कीचड़ उछालने से पहले इसका ध्यान रखना चाहिए कि कहीं छींटे उनके दामन को भी दागदार न कर जाए.