सारायकेला: जिले का पहला सोलर ऐसी शोरूम का उद्घाटन ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर किया. आदित्यपुर के सुमन टॉवर के बेसमेंट मे नए शोरूम का उद्घाटन किया गया है.
क्या है खासियत
शोरूम के प्रोपराइटर रोहित कुमार ने बताया कि नई तकनीक पर आधारित यह ऐसी सोलर, दो बैटरी वाले इन्वर्टर एवं बिजली से चलेगी. डेढ़ टन क्षमता के ऐसी की कीमत करीब 60 हजार रुपए के आसपास आती है, विशेष ऑफर के तमत 45 हजार रुपए में उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि पिछले दस साल से बोकारो में उजाला इंटरप्राइजेज के नाम से सोलर ऐसी शोरूम का संचालन हो रहा था. वहां सफलता मिलने के बाद जमशेदपुर में पहला शो रूम का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस शोरूम में कूलर, आरओ, वाटर फिल्टर सहित अन्य होम अप्लायंस बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध हैं.
ये रहे मौजूद
उद्घाटन के मौके पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, एसिया सचिव दशरथ उपाध्याय, समाजसेवी मनोज सिंह, चंदन सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत सहित क्षेत्र कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.