आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर पान दुकान चौक स्थित इंडियन ऑयल के यस पेट्रोल पंप के सौंदर्यीकरण की आड़ में करीब दर्जनभर लहलहाते अशोक के पेड़ काट दिए गए.
हैरान करने वाली बात ये है कि वन विभाग के अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी अनजान बने रहे. आदित्यपुर स्थित सामाजिक वानिकी प्रमंडल कार्यालय के अधिकारियों से जब इस बाबत पूछताछ की गई, तो उन्होंने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मसला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया. वहीं रेंज ऑफिसर प्रकाश चंद्रा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने जांच कराने की बात कही. तीन दिन बाद भी किसी तरह की जांच नहीं हुई है. उल्टे पेट्रोल पंप में निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है. ऐसे में अहम सवाल यह उठता है, कि आखिर किसके इजाजत से दर्जनों लहलहाते पेड़ों की कटाई हो गई.
पर्यावरणविद, पुलिस और सामाजिक संगठन चुप क्यों !
साल भर पौधारोपण अभियान चलाने वाले पर्यावरणविद एवं सामाजिक संगठनों को इस बात की भनक नहीं लगी कि इतने भारी पैमाने पर लहलहाते पेड़ काट दिए गए. वन विभाग, स्थानीय पुलिस, सामाजिक संगठन और पर्यावरणविद इस पूरे मामले पर आखिर चुप क्यों है, यह अहम सवाल है.