आदित्यपुर (Bipin Varshney) राज्य में अवैध बालू खनन पर रोक के बाद भी बालू माफियाओं का खेल जारी है. तमाम प्रशासनिक सख्ती के बाद भी बालू माफिया सक्रिय हैं. यही कारण है कि बालू चार गुणा अधिक कीमतों पर बिक रहे हैं.
विज्ञापन
रविवार सुबह आदित्यपुर थाना पुलिस गश्ती दल ने गम्हरिया- आदित्यपुर मार्ग से हाइवा संख्या JH01BM0360 को बालू परिचालन करते दबोचा. चालक से कागजात की मांग करने पर नहीं दिखाया गया, जिसके बाद पुलिस ने हाइवा सहित चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वैसे अहम सवाल ये है, कि आखिर तमाम बंदिशों के बाद भी कैसे बालू माफिया इतनी हिमाकत जुटा रहे हैं.
विज्ञापन