आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना अंतर्गत बड़ा गम्हरिया में जियाडा की जमीन पर सुरजीत बेज नामक व्यक्ति द्वारा किए गए अवैध कब्जा हटाने में जिला प्रशासन गंभीर नहीं है. इसे लेकर जियाडा के क्षेत्रीय उप निदेशक प्रेमरंजन ने सरायकेला एसडीओ को पत्र भेजकर अतिक्रमित भूमि को कब्जामुक्त कराने का आग्रह किया था. पत्र की प्रतिलिपि जिले के डीसी- एसपी समेत गम्हरिया सीओ एवं आदित्यपुर थानेदार को दी गई थी.

इसके बावजूद जिला प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं की है.
पत्र में आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया से गम्हरिया स्टेशन तक लंबी 120 फीट जमीन पर सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहण करने का जिक्र किया गया है. इधर जिला प्रशासन से कोई कार्रवाई नहीं होने से अवैध कब्जाधारियों का कब्जा बरकरार है. बताया जाता है कि उक्त जमीन पर गम्हरिया अंचल कार्यालय से कब्जाधारी सुरजीत बेज को एनओसी दिया गया है. वहीं सुरजीत बेज ने इसे अपनी जमीन होने का दावा किया है.
